बीते कुछ दिनों से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इंटरनेट पर वायरल मटेरियल बने हुए हैं क्योंकि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी करने जा रहे हैं। Vicky Kaushal भारतीय फिल्म अभिनेता हैं और कैटरीना कैफ भी सिनेमा जगत की एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री हैं। आज के इस लेख में हम आपको Vicky Kaushal biography in Hindi के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं।
जिसमें हम आपको Vicky Kaushal biography (विक्की कौशल का जीवन परिचय ) के बारे में तो बताएंगे ही साथ ही साथ Vicky Kaushal wedding , Vicky Kaushal movies, Vicky Kaushal father, Vicky Kaushal age (विकी कौशल की उम्र)तथा Vicky Kaushal net worth के बारे में भी चर्चा करेंगे।
अभिनेता विक्की कौशल भारतीय सिनेमा जगत में मसान फिल्म के डेब्यू के बाद चर्चा में आए, जिसके लिए इन्हें कई सारे अवॉर्ड भी मिले इन्होंने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में gang of wasseypur में बतौर सहायक फिल्म निर्देशक के तौर पर की। जिसके बाद इनकी काफी सराहना हुई और नई नई फिल्मों में रोल मिलना शुरू हुए।
गैंग ऑफ वासेपुर की रिलीज होने के बाद विकी कौशल ने Masan (मसान) फिल्म किया जो कि काफी ब्लॉकबस्टर रही इसके बाद से ही इन्हें बतौर एक्टर रोल मिलना शुरू हुए जिसके बाद इन्होंने thriller, Raman Raghav 2.0, मनमर्जियां, राजी, फिल्म उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कई सुपरहिट मूवीस में बतौर एक्टर अपने किरदार का उम्दा प्रदर्शन किया चलिए अब विक्की कौशल का जीवन परिचय के बारे में डिटेल में जान लेते हैं।
अगर आप भी Vicky Kaushal biography in Hindi के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि इसमें हमने विक्की कौशल से जुड़े बहुत से आकर्षक तत्वों को सम्मिलित किया है।
Vicky Kaushal biography in Hindi – विकी कौशल का निजी जीवन परिचय
भारतीय सिनेमा जगत के उम्दा अभिनेताओं में से Vicky Kaushal का जन्म 16 मई 1988 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम श्याम कौशल है जो कि बॉलीवुड में 3इडियट, मिलेनियर, बजरंगी भाईजान स्लमडॉग जैसे कई प्रसिद्ध फिल्मों में में बतौर स्टंट कोऑर्डिनेटर और निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं। उनकी माता का नाम मीणा कौशल है।
Vicky Kaushal के भाई का नाम सनी कौशल है उन्होंने हाल ही में शिद्दत मूवी में एकदम सजीव प्रदर्शन किया है। विकी कौशल की शारीरिक लंबाई 191 सेंटीमीटर और वजन लगभग 80 किलो है। विकी कौशल की आंखों का रंग गहरा भूरा है।विक्की कौशल की आयु यानी Vicky Kaushal age 33 वर्ष है। विकी कौशल हिंदू धर्म के ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखते हैं इन्हें डांस करना जिम करना पढ़ना और ट्रैवलिंग आदि पसंद है।
नाम – विकी कौशल
पिता – श्याम कौशल
माता– वीणा कौशल
भाई – सनी कौशल
उम्र – 33 वर्ष
व्यवसाय – अभिनय
पसंदीदा निर्देशक – अनुराग कश्यप
पसंद फिल्में – कहो ना प्यार है गैंग ऑफ वासेपुर, जो जीता वही सिकंदर, ब्लैक फ्राईडे,12 एंग्री मैन
विक्की कौशल का शैक्षणिक जीवन परिचय (Vicky Kaushal education)
विक्की कौशल ने प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के ही सेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल से पूरी की इसके बाद उच्च शिक्षा इन्होंने राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में यह इंटर्नशिप प्रोग्राम यानी औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए किसी कंपनी में गए जहां उन्होंने पाया कि 7-8 घंटे की जॉब करने में यह सक्षम नहीं है इन्हें कुछ और करना चाहिए।
जिसके बाद विक्की कौशल का ध्यान सिनेमा जगत की ओर आकर्षित हुआ और इन्होंने एक्टर बनने की ठानी। एक्टर बनने के लिए विकी कौशल किशोर कपूर नामित अभिनय कार्यशाला में शामिल हो गए साल 2012 में लव शव ते चिकन खुराना और मुंबई वेलवेट में एक को-एक्टर के रूप में भूमिका निभाई। मानव कौल और नसरुद्दीन शाह ग्रुप्स के साथ थिएटर करने के दौरान इन्होंने शॉर्ट फिल्म ग्रीकआउट में भी अभिनय किया। Vicky Kaushal biography in Hindiके बारे में और अधिक जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहिए।
विक्की कौशल का फिल्मी जीवन परिचय (Vicky Kaushal movies)
विक्की कौशल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 से गैंग ऑफ वासेपुर में निर्देशक अनुराग कश्यप के साथ मिलकर बतौर सहायक निर्देशक के रूप में शुरू की। गैंग ऑफ वासेपुर की शूटिंग के दौरान विक्की की दोस्ती कई फिल्म जगत की हस्तियों के साथ हुई जिनमें से नीरज जी भी शामिल थे। गैंग ऑफ वासेपुर की शूटिंग समाप्त होने के बाद नीरज ने’ मसान’ फिल्म में विक्की कौशल को बतौर एक्टर लिया जिसमें विकी कौशल एक बनारसी लड़के के किरदार में नजर आए। मसान फिल्म में एक जोरदार किरदार निभाने के लिए विकी कौशल को साल 2015 मे बेस्ट मेल डेब्यु अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी द्वारा दिया गया।
मसान फिल्म रिलीज होने के बाद विकी कौशल ने साल 2016 में अपनी दूसरी फिल्म ‘जुबान’ की जिसमें एक युवा का किरदार निभाया जो कि बड़बड़ आने की बीमारी से ग्रस्त है इसके अलावा विक्की ने अनुराग कश्यप की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर मूवी, रमन राघव 2.0,मनमर्जियां, संजू, राजी, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में बतौर एक्टर काम किया।
मेघना गुलजार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म राजी में विक्की कौशल आलिया भट्ट के अपोजिट साइड नजर आए जिसमें विक्की पाकिस्तानी आर्मी सैनिक का रोल अदा कर रहे हैं। जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया, राजी के बाद विक्की कौशल ने संजू फिल्म की ओर उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल ने अपने किरदार को बेहद उत्कृष्ट तरीके से निभाया जिसके लिए इन्हें फिल्म जगत का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला।हाल ही में विकी कौशल की लव पर स्क्वेयर फुट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
Conclusion –
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Vicky Kaushal biography in Hindi के बारे में काफी डिटेल में जानकारी दी उम्मीद करता हूं कि विक्की कौशल का जीवन परिचय आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपके पास हमारे लिए कुछ प्रश्न हैं तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और यदि यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.