Instagram reels se paise Kaise kamaye – इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में, आज हम आपको Instagram reels se paise Kaise kamaye के बारे में जानकारी देने वाले हैं साथ ही साथ इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके भी बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप भी आज से ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाना शुरू कर पाएंगे।

Instagram reels से पैसे कमाने हो या फिर किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके पैसा कमाना हो इन सभी के लिए आवश्यक है कि आपके पास एक सही जानकारी होनी चाहिए जिससे आप एक सही डायरेक्शन में काम कर सके। और कम समय में ही इनकम करना शुरू कर पाए।

भारत में tiktok बंद होने के बाद Instagram reels और यूट्यूब शॉर्ट्स इन दोनों ने अपने रील्स वीडियो प्लेटफार्म लॉन्च किए। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया कुछ लोग इंस्टाग्राम रील का प्रयोग इंटरटेनमेंट के लिए करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं। जो Instagram reels का प्रयोग करके हर महीने 30 से ₹50000 कमा रहे हैं इसलिए अगर आप भी इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज के इस लेख Instagram reels se paise Kaise kamaye को पूरा पढ़ें।

Read more –

Instagram reels से पैसे कैसे कमाए –

वैसे तो आपने इंटरनेट पर इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और देखा होगा लेकिन आज हम आपको इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिल्कुल unique है साथ ही साथ सबसे खास बात यह है कि हमने आपको बिल्कुल प्रैक्टिकली बताया है अगर आप इस लेख को अच्छी तरीके से पढ़ते हैं तो आप स्वत: ही पूरे प्रोसेस के बारे में समझ जाएंगे।

चलिए अब Instagram reels से पैसे कैसे कमाए के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं-

1- Niche को चुनें

अगर आप इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहला स्टेप होगा कि आपको अपनी नीच डिसाइड करनी है कि आप किस न्यूज़ पर वीडियो बनाना चाहते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है आप अपने हिसाब से नीच सिलेक्ट कर सकते हैं।

लेकिन जब भी कोई मिस सेलेक्ट करें उसी से रिलेटेड वीडियो बनाएं अगर आप किसी एक निस को टारगेट करके वीडियोस बनाते हैं उसी पर कंटेंट प्रोड्यूस करते हैं तो यह आपके लिए अधिक बेनिफिशियल होगा इससे आपको जल्द ही मोनेटाइजेशन का मौका मिलेगा।

अगर आप मुझसे इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए best Niche Idea के बारे में पूछे तो मैं आपको पर्सनली fact, health, technology, dance, motivation आदि सजेस्ट करूंगा। क्योंकि इन पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक मौजूद है अगर आप इन से रिलेटेड कंटेंट बनाते हैं तो काफी कम समय में आप अधिक से अधिक Instagram followers बढ़ा पाएंगे।ये Instagram reels se paise Kaise kamaye/इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके का अच्छा तरीका हो सकता है

आपके वीडियोस पर होने वाली लाइक कमेंट और शेयर की संख्या भी इस तरीके के कंटेंट में काफी अधिक होती है। साथ ही साथ उनके लिए मटेरियल ढूंढना भी बेहद आसान है आप गूगल पर या फेसबुक पर इनके लिए मटेरियल ढूंढ सकते हैं और वीडियोस बनाना शुरु कर सकते हैं।

2- Content ideas के लिए research करें

अब आपको कंटेंट बनाने के लिए मैटेरियल ढूंढना शुरू करना है इसके लिए आप Google, YouTube, Facebook और भी अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप Fact पर बना रहे हैं तो आप गूगल पर आकर्षक फैक्ट चुने और उनके बारे में भी सर्च करें। या फिर आप यूट्यूब पर जाकर आसानी से बेहद आकर्षक और रोमांचित करने वाले तथ्यों को ढूंढ सकते हैं और उनकी कोई एक टैगलाइन बनाकर उस पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।

किसी भी प्रकार के कंटेंट क्रिएशन के लिए रिसर्च काफी महत्वपूर्ण स्टेप होता है क्योंकि जब तक आप सही तरीके से रिसर्च नहीं करेंगे तब तक अच्छे से कंटेंट प्रोड्यूस नहीं कर पाएंगे। क्योंकि आज सभी लोग यूनिक देखना पसंद करते हैं पहले से बनी हुई घिसी-पिटी चीजों को लोग दोबारा नहीं देखना चाहते इसलिए आप हमेशा ही एक यूनिट और बेस्ट कंटेंट बनाएं।

जब भी आप कंटेट रिसर्च करें एक साथ आप 5 से 10 Content ideas के बारे में सर्च करें जिससे आप का उस दिन के लिए कंटेंट तो मिल ही जाए साथ ही साथ अगले दिन के लिए भी कंटेंट मिल जाए इस प्रकार आपके पास कभी भी कंटेंट आइडियाज की कमी नहीं होगी।

3- प्रतिदिन Video Upload करें

जब भी आप इंस्टाग्राम रिल के लिए कंटेंट क्रिएशन शुरू करते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आपको दिल्ली वीडियोस अपलोड करने हैं यानी कि कंटिन्यूटी बनाए रखनी है।

वीडियो अपलोड करने के बीच में आपको गैप नहीं देना है कि आपने 1 दिन अपलोड किया फिर तीन-चार दिन तक किसी वीडियो को अपलोड नहीं किया अगर आप दिल्ली अपने कंटेंट पर अपडेट रहेंगे तो आपका इंस्टाग्राम पेज काफी तेजी से होगा और फॉलोअर भी बढ़ेंगे।

आप हमेशा याद रखें कि जब भी कंटेंट बनाए तो कम से कम एक वीडियो एडवांस में रखें क्योंकि अगर आप अगले दिन किसी कारण बस वीडियो नहीं बना पा रहे है ।

तो कम से कम उस वीडियो को अपलोड कर सके जिससे आपका क्रम ना टूटे अगर आप डेली वीडियोस को अपलोड करते हैं तो उस सोशल मीडिया या इंस्टाग्राम के क्राउलर डेली आपके Instagram reels page पर आएंगे और इस प्रकार धीरे-धीरे करके आपका Instagram हैंडल प्रोफेशनल हो जायेगा।

4- Hastag (#)का इस्तेमाल करें

इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक हो या यूट्यूब हो इन सभी में किसी भी वीडियो को वायरल कराने के लिए हैजटैग# का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए जब भी आप अपने Instagram reels पेज पर कोई वीडियो अपलोड करें तो उस से रिलेटेड #tag को ढूंढें और कम से कम 8-10 हैजटैग लगा दें।

जिससे कोई भी व्यक्ति अगर उस में से किसी एक के बारे में भी सर्च करेगा तो आपका वह कंटेंट उसके सामने जाएगा जिस प्रकार आप का वीडियो वायरल होने के अधिक चांसेस बनते हैं।

Instagram के लिए अपने कंटेंट या अपने पेज से रिलेटेड tag # को ढूंढना बेहद आसान है इसके लिए आप # tag लगाते समय जैसे ही हेस्टैक का सिंबल लिख कर आगे अपने कंटेंट से रिलेटेड चीजें लिखेंगे तो ऑटोमेटिक उस चीज का hagtag आ जाएगा। इसके अलावा आप अपना खुद का हैजटैग बना सकते हैं इसके लिए आपको # सिंबल बना कर उसके आगे अपना लिख देना है।

5- Quality Content बनायें

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि अगर आपको Instagram reels से पैसे कमाना है तो Instagram reels se paise Kaise kamaye लेख को पढ़ने से ही काम नहीं होने वाला। इसके लिए आपको इस आर्टिकल में बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

आज के टाइम में हर कोई एक क्वालिटी कंटेंट देखना सुनना पसंद करता है। इसलिए आपका कंटेंट जितना अधिक यूनिक और आकर्षक होगा उतना ही अधिक लोग देखेंगे और शेयर करेंगे इसलिए हमेशा जब भी कंटेंट क्रिएशन करें तो एक क्वालिटी कंटेंट बनाएं।

क्वालिटी कंटेंट आप तभी बना पाएंगे जब आप अच्छे से उस आइडिया के बारे में रिसर्च करेंगे इसलिए इस लास्ट वाले स्टेप को फॉलो करने के लिए आवश्यक है कि आप ऊपर बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें अगर आप ऊपर बताए गये स्टेप को सही से फॉलो करते हैं तो बेशक आपका बनाया गया वीडियो क्वालिटी कंटेंट ही होगा।

Instagram reels से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके –

1- Paid Promotion करके

अगर आप Instagram reels से पैसा कमाना चाहते हैं तो पेड प्रमोशन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। लोग आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हैं और अपनी रील या पोस्ट को आपकी स्टोरी पर लगाने के लिए यानी प्रमोट करने के लिए पैसे देते हैं।

आप उनसे डील करके उनकी पोस्ट को मेंशन करके अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लगा सकते हैं मात्र इतना करने के आपको लोग अच्छी खासी रकम देते हैं।

लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए क्योंकि आपके पास अगर ज्यादा followers होंगे तभी लोग आपसे promote करवाने के लिए मैसेज करेंगे जितने अधिक follower होंगे उतना ही अधिक पैसा आपको प्रमोट करने का मिलेगा।

2- Affiliate marketing से

Instagram reels से पैसे कमाने का दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है मार्केटिंग मार्केटिंग इसलिए और भी खास हो जाता है क्योंकि यहां पर पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। मात्र आपको इतना करना है कि अमेजॉन एफिलिएट पर आपका अकाउंट बनाना है और वहां से प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसके ऊपर एक रील वीडियो बना देना है। या फिर उस प्रोडक्ट को किसी भी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में डाल देना है।

अगर जब भी कोई व्यक्ति इस प्रोडक्ट को उस डिस्क्रिप्शन लिंक से जाकर खरीदा है तो उसका कमीशन आपको मिलता है जितने अधिक लोग आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे उतना ही अधिक पैसा आपको दिया जाएगा। वह पैसा सीधे आपके अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है जिसके बाद उसे आप अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

बड़े-बड़े इंस्टाग्राम रील्स वाले पेज और मीम पेज पर अमेजॉन एफिलिएट का प्रयोग करके लाखों रुपए महीने की कमा रहे हैं।

3- Refer & Earn करके

रेफरल के द्वारा भी इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाए जा सकते हैं इसमें भी आपको किसी भी ऐप जो आपको एक अच्छे खासे पैसे रेफर करने के लिए रहा हो वहां से अपना अकाउंट बनाकर रेफरल लिंक जनरेट करनी है चाहे वह गूगल पे की हो या पेटीएम की हो या फिर किसी अन्य ऐप की।उसे आपको अपने वीडियो के डिस्कशन में डाल देना है।Instagram reels se paise Kaise kamaye | इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके.

जितने भी लोग वहां से डाउनलोड करेंगे तो उसका रेफरल अमाउंट आपको ट्रांसफर कर दिया जाएगा।अगर आप किसी Trading app ऐप का रेफरल करते हैं तो आप को अधिक पैसे दिये जाते हैं जैसे कि अगर आप Upstox का रेफरल लिंक बनाकर डालते हैं और कोई व्यक्ति वहां से Upstox को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है।

तो आपको मात्र एक रेफरल करने के 1200 रुपए मिलते हैं इस प्रकार आप सोच सकते हैं कि जितने अधिक रेफरल करेंगे उतना ही अधिक पैसा कमा पाएंगे और उसे सीधे बैंकखाते में ट्रांसफर भी कर दिया जाता है।

4- brand promotion के द्वारा

आज के समय में Instagram reels se paise Kaise kamaye एक बेहतर विकल्प ब्रांड प्रमोशन है इसमें आपको दोनों ही तरफ से फायदा ही फायदा है ब्रांड प्रमोशन में कंपनी आपके घर अपने प्रोडक्ट को भेजती है। और वहां पर आपको उनके प्रोडक्ट को अनबॉक्स करना है और उसके रिव्यु के बारे में लोगों को वीडियो के माध्यम से बता देना है।

मात्र इतना करने से आपको प्रोडक्ट तो मिलता ही है साथ ही साथ एक अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं।बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांड प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हायर करती हैं और उन्हें अच्छे खासे पैसे पे करती है।

शुरुआत में आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए खुद से कंपनियों को मैसेज करना होगा लेकिन जैसे जैसे आपका अकाउंट पॉपुलर होता जाएगा वैसे उसे आपको खुद कंपनियों से मेल आना शुरू हो जाएंगे।

5- freelancing करके

अगर आपके पास किसी भी प्रकार की टेक्निकल स्किल है जैसे कि आप वीडियो एडिटिंग जानते हैं या वाइस ओवर करना जानते हैं या फिर आप कंटेंट राइटिंग आती हो या आपको वेब डेवलपमेंट पता हो। इस जैसे बहुत सारे काम है जिन्हें आप Freelancing services प्रोवाइड करके अच्छी खासी रकम कस्टमर से ले सकते हैं।

तो आप अपनी सर्विस के बारे में वीडियो में बता कर अपना कांटेक्ट डिटेल वहां पर दे सकते हैं वह लोग आपसे अगर कांटेक्ट करते हैं तो आप उन्होंने सर्विस प्रोवाइड करके उनसे पैसे ले सकते हैं।Instagram reels se paise Kaise kamaye | इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके.

बहुत से लोग freelancing सर्विसेस को प्रोवाइड करके ही महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं और आप भी बड़े आसानी से कर सकते हैं बस इसमें आपको कस्टमर के साथ डील करनी है और उन्हें बेस्ट सर्विस प्रोवाइड करनी है धीरे-धीरे आपका नेटवर्क बिल्ड होता चला जाएगा।

Conclusion –

दोस्तों आज किस आर्टिकल में हमने आपको Instagram reel se paise Kaise kamaye के बारे में डिटेल में जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही साथ हमने इंस्टाग्राम रीव्स से पैसे कमाने के 5 आसान तरीकों के बारे में भी चर्चा की उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा अगर यह लेख आपको अच्छा लगा है तो इसे आप अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram आदि पर जरूर शेयर करें।