What is Fire Extinguisher in Hindi – Type and it’s uses

Fire Extinguisher in Hindi :दोस्तों आपने अक्सर स्कूल ,कॉलेज, हॉस्पिटल ,गाड़ियों में ,सिनेमाघर या किसी फैक्ट्री में, शॉपिंग मॉल में या अन्य जगहों पर सिलेंडर नुमा आकृति का बना हुआ एक लाल रंग का यंत्र टंगा हुआ देखा होगा और उस समय आपके मन में भी यह प्रश्न जरूर उठा होगा कि आखिर यह सिलेंडर क्या है?

दीवार पर टंगा हुआ यह सिलेंडर ही fire extinguisher होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको What is fire extinguisher in Hindi के बारे में काफी डिटेल में और बिल्कुल सटीक जानकारी देने वाले हैं।


इंटरनेट पर बहुत सारी वेब साइट्स के माध्यम से आपको what is fire extinguisher in Hindi के बारे में बताया गया है जिनमें से कुछ वेबसाइट ऐसी भी हैं जहां पर गलत जानकारियां उपलब्ध है जिसे पढ़कर स्टूडेंट्स के मन में और अधिक डाउट्स पैदा होते हैं क्योंकि फायर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अभी भी भारत में ज्यादा कुछ विकास नहीं हुआ है। इसलिए आज हम आपको Fire extinguisher in Hindi और types of fire extinguisher , use of fire extinguisher के बारे में भारत सरकार द्वारा जारी मानको जैसे Bureau of Indian standard, national Fire protection association, national building Code के आधार पर जानकारी देने वाले हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Read more :

What is Fire Extinguisher in Hindi

फायर एक्सटिंग्विशर एक विशेष प्रकार का प्रेशराइज सिलेंडर होता है जिसमें fire extinguishing media (जैसे -पानी ,पाउडर ,कार्बन डाइऑक्साइड,फोम) भरा होता है जिसकी मदद से छोटी आग पर नियंत्रण पाया जाता है। सभी देशों में fire extinguisher का रंग लाल होता है जिसका निर्धारण नेशनल फायर प्रोटक्शन एसोसिएशन द्वारा किया गया है।

ऐसे स्थान जहां पर इंसानी गतिविधियां होती हैं चाहे वह स्कूल ,कॉलेज हो, दुकान हो बस हो या फिर कोई कंपनी हर जगह फायर एक्सटिंग्विशर का लगा होना अनिवार्य है। क्योंकि आग को उसके प्रथम चरण में काबू कर पाना संभव होता है लेकिन जैसे ही आग अपना भयंकर विकराल रूप धारण करती है उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाता है और जनधन की हानि भी होती है।

Fire extinguisher को हिंदी में अग्निशामक यंत्र बोलते हैं सीधे शब्दों में कहें तो फायर एक्सटिंग्विशर एक छोटा प्रेसराइज्ड सिलेंडर होता है जिसकी मदद से छोटी आग को बुझाया जाता है। फायर एक्सटिंग्विशर विभिन्न प्रकार के होते हैं जिनका आग के अनुसार चयन होता है और उसी के अनुसार उसका इस्तेमाल भी होता है।

Types of Fire Extinguisher – फायर एक्सटिंग्विशर के प्रकार

फायर एक्सटिंग्विशर का वर्गीकरण आग के प्रकार के आधार पर किया गया है क्योंकि प्रत्येक आग पर प्रत्येक एक्सटिंग्विशर इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है अलग-अलग प्रकार की आंखों के लिए अलग-अलग प्रकार के एक्सटिंग्विशर बनाए गए हैं गलत आग पर गलत एक्सटिंग्विशर प्रयोग करने पर आग बुझने के बजाय अपना विकराल रूप ले लेती है और कभी-कभी तो एक्सप्लोजन भी हो जाते हैं।

Based on Construction – 

बनावट के आधार पर फायर एक्सटिंग्विशर दो प्रकार के होते हैं-

1- Stored pressure type – बनावट के आधार पर फायर एक्सटिंग्विशर का पहला प्रकार स्टोर्ड प्रेशर होता है इसमें एक्सटिंग्विशर में सीधे रिफिलिंग करते समय Hose लगाकर प्रेशराइज मशीन की सहायता से नियंत्रित pressure पर सीधे एक्सटिंग्विशर को प्रेशराइज्ड किया जाता है।

2- Gas cartridge type – बनावट के आधार पर फायर एक्सटिंग्विशर का दूसरा प्रकार Gas cartridge टाइप होता है जिसमें एक्सटिंग्विशर में प्रेशर के लिए अलग से एक छोटी Gas cartridge लगायी जाती है जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड को प्रेशराइज्ड करके भरा जाता है और उसकी मदद से फायर सिलेंडर में मौजूद एक्सटिंग्विशिंग मीडिया बाहर निकलता है।

Based on fire – 

भारतीय मानक Bureau of Indian standard -2190 (selection installation and maintenance of fire extinguisher) के अनुसार फायर एक्सटिंग्विशर पांच प्रकार के होते हैं जिनका डिटेल क्लासिफिकेशन और उपयोग नीचे बताया गया है-

1- water fire extinguisher – Water type फायर एक्सटिंग्विशर में एक्सटिंग्विशिंग मीडिया के रूप में पानी भरा होता है यह पानी प्यूरिफाई किया हुआ डिस्टिल्ड वॉटर होता है जो आग लगने पर एक्सटिंग्विशर को ऑपरेट करते समय काफी प्रेशर से बाहर निकलता है और आपको गुस्सा आता है।

Uses – वाटर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग केवल class A  प्रकार की आग पर किया जा सकता है क्लासी प्रकार की याद में लकड़ी, कागज ,कपड़ा आदि से लगी हुई आग आती है।

2- D.C.P Fire Extinguisher – डीसीपी का पूरा नाम ड्राई केमिकल पाउडर होता है इस प्रकार के एक्सटिंग्विशर में सिलेंडर के अंदर calcium bicarbonate या sodium bicarbonate भरा हुआ होता है जोकि सिलेंडर के अंदर प्रेशराइज्ड रहता है और जब भी अग्निशामक यंत्र को ऑपरेट किया जाता है तो pressure के साथ आग पर अप्लाई होता है और आपको एक्सटिंग्विश करता है।

Uses– dry chemical powder type Fire extinguisher का उपयोग class A class b class c तीनों प्रकार की फायर पर किया जा सकता है तथा कुछ परिस्थितियों में क्लास D फायर पर भी पाउडर टाइप फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग किया जाता है लेकिन Class D फायर के लिए एक्सटिंग्विशर में सोडियम बाई कार्बोनेट की जगह एक स्पेशल पाउडर ternary eututic chloride भरा होता है।

3- Co2 fire extinguisher – कार्बन डाइऑक्साइड फायर एक्सटिंग्विशर में काफी ज्यादा प्रेशर के साथ कार्बन डाइऑक्साइड गैस एक्सटिंग्विशिंग मीडिया के रूप में भरी होती है extinguisher में कार्बन डाइऑक्साइड गैस को इस हद तक प्रेशराइज्ड किया जाता है कि वह लिक्विड फॉर्म में आ जाती है।और जब कार्बन डाइऑक्साइड एक्सटिंग्विशर को आग पर चलाया जाता है तो वह इतनी तेजी से बाहर निकलती है कि पूरे सिलेंडर और डिलीवरी होज को ठंडा कर देती है इसी वजह से कार्बन डाइऑक्साइड सिलेंडर में एक डिस्चार्ज हार्न लगा होता है क्योंकि अगर डिलीवरी ट्यूब में हार्न की जगह यदि नोजल की जगह से पकड़ लिया जाए तो हाथ में कोल्ड बर्निंग हो सकता है।

Uses – carbon dioxide extinguisher का प्रयोग मुख्यता गैस फायर और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स फायर में किया जाता है इसके अलावा आप Class B फायर में भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

4- foam fire extinguisher – फोम टाइप फायर एक्सटिंग्विशर दो प्रकार के होते हैं पहला mechanical foam type fire extinguisher और दूसरा chemical form type fire extinguisher।

Uses – foam fire extinguisher का उपयोग Class B और Class C फायर पर किया जाता है फोम आग पर चारों तरफ से एक ब्लैंकेट बना लेता है जिससे आग और वातावरण के बीच में ऑक्सीजन का कट ऑफ हो जाता है और आग बुझ जाती है।

5- Wet Chemical fire extinguisher – इस प्रकार के फायर एक्सटिंग्विशर में एक्सटिंग्विशिंग मीडिया के रूप में सोडियम बाई कार्बोनेट या कैल्शियम एसीटेट का वाटर बेस्ड सॉल्यूशन यानी जल में घुला हुआ एक विलयन भरा होता है।

Uses – best chemical fire extinguisher का उपयोग Class K fire में किया जाता है class K फायर में कुकिंग ऑयल से संबंधित फायर होती है।

Fire extinguisher in Hindi – types and uses

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको  what is Fire extinguisher in Hindi के बारे में डिटेल में जानकारी दी साथ ही साथ आग के प्रकार और उपयोग (Types of fire and uses ) के बारे में भी बताया ,उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा मैंने आपके पास fire extinguishers या fire engineering से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न है तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।