दोस्तों हिंदी सिनेमा जगत में सनी देओल किसी परिचय के मोहताज नहीं है इनकी लगभग सभी फिल्में ब्लॉक पास्टर रही हैं। 23 सितंबर को चुप मूवी थियेटर में रिलीज हुई जिसने कमाई के इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए आज हम उसी पर Chup movie box office Collection के बारे में बात करने वाले हैं।
सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म Chup ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है मूवी रिलीज होने से पहले ही लगभग 2 करोड़ से अधिक की टिकट फ्री बुकिंग हो चुकी थी जो कि बहुत बड़ी बात है।
यह आंकड़ा 3 करोड़ भी पार कर जाता लेकिन 23 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में सिनेमा दिवस के उपलक्ष में मात्र ₹75 में टिकट बेचे गए और लोगों को मूवी दिखाई गई। आज हम आपको Chup movie box office Collection के बारे में डिटेल में बताएंगे
Read more –
Chup movie box office Collection –
फिल्म चुप बेहद कम बजट मात्र 10 करोड़ में बनी है वहीं इसकी तुलना में हाल ही में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ से भी ऊपर का रहा है। ऐसे में आप तुलना कर सकते हैं कि सनी देओल की यह फिल्म कितना धमाल मचाने वाली है। Chup movie box office Collection की बात करें तो पहले ही दिन ओपनिंग डे पर चुप मूवी ने लगभग 3.5 करोड़ से ऊपर का कारोबार किया है।
चुप फिल्म और बल्कि के निर्देशन में बनी एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है जिसमें सनी देओल, दुलकर सलमान ,पूजा भट्ट,श्रेया धनवंतरी अहम भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है और शाहिद कपूर ,शाहरुख खान और अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 को भी पीछे छोड़ फेंका है।
Chup movie OTT Release date –
फिल्म चुप 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई लेकिन अभी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं रिलीज की गई है फिल्म चुप 2 महीने के बाद यानी लगभग 23 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च की जाएगी।उम्मीद करता हूं की यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा एवं Chup movie box office Collection के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी।
Hello,This is Devesh Dixit Owner & Author of Hindiwavs.basically i am Engineer and very passionate to explore something new in the Field of Digital marketing.