UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 – यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती

दोस्तों उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (Uppcl) ने सहायक लेखाकार (Assistant accountant) के पदों पर भर्ती UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 के लिए Online Form जारी किए हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2022 का फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए ना केवल उत्तर प्रदेश के बल्कि आप भारत के किसी भी कोने से हैं तब भी अप्लाई कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे online form, exam date, syllabus, Eligibility criteria admit card, last date, Vacancy details के बारे में जानेंगे।

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 : यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती

UPPCL assistant accountant recruitment के लिए वे सभी उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो नीचे दिए गए eligibility क्राइटेरिया को fullfill करते हैं। UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 के लिए Online Form 8 नवंबर से भरे जाएंगे जो कि 28 नवंबर तक चलेंगे यानी कि आपको 28 नवंबर से पहले पहले ऑनलाइन आवेदन कर लेना है अगर आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो।

असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन आवेदन के बाद जनवरी के महीने 2023 में संपन्न कराई जाएगी।

UPPCL Assistant accountant  Online Form
Application start 8/11/2022
Last date 28/11/2022
Admit card not given
Exam date January 2023

Read more –

 

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Eligibility Age Criteria –

असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी ने B.com की डिग्री भारत में किसे भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पूर्ण की हो अभ्यार्थी की कम से कम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष हो 40 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम के अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए एलिजिबल नहीं होंगे

UPPCL Assistant Accountant Recruitment Application fees –

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए General/Ews/Obc के अभ्यर्थियों के लिये आवेदन शुल्क 1180 रुपये और SC/St वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹826 रखा गया है वही फिजिकली डिसएबल दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मात्र ₹12 आवेदन शुल्क रखा गया है।

General/EWS/OBC 1180
SC/ST 826
Physically Disabled 12

 

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Vacancy details-

यूपीपीसीएल असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2022 में कुल 180 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया होनी है जिसमें से पद 79 पद सामान्य वर्ग के लिए और 18 पद EWS वर्ग के लिए एवं 42 पद SC/STवर्ग के लिए सुनिश्चित हैं।

Unreserved 79
EWS 18
SC/ST 42

 

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Online Application –

ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां से आप आसानी से मोबाइल से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है पर एक लेख चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करें।

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 Online Form
Official website apply Click
Apply Online Click