Realme ने भारत में एक बेहतरीन फोन Realme C30 बेहद कम कीमत में लांच किया है
इस फोन में 5000MH की बड़ी बैट्री दी गयी है जो आमतौर पर 15 हजार तक के फोन में आती है
स्टोरेज कंफीग्रेशन में 3GB रैम और 32 GB रोम देखने को मिल जाता है
भारत में इसकी कीमत मात्र 7 हजार 499 रुपए रखी गयी है जोकि बेहद सस्ता है
Realme C30 को आप monthly 2,500 प्रति महीने रुपए की EMI पर भी ले सकते हैं
इस फोन में 8MP का back camera और 5 Mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है
साथ ही साथ फोन में 6.5 inch की HD display भी दी गयी है 720×1600 रिजोल्यूसन के साथ
इस फोन को आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी ले सकते हैं।
Read more