भारत में दीपावली के तुरंत बाद द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाने की रीति वर्षों से चली आ रही है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बहनों को भाई दूज पर ये चीजें बिल्कुल भी नहीं गिफ्ट करनी चाहिए

भाई दूज पर जूते चप्पल इत्यादि गिफ्ट नहीं करना चाहिए ये दरिद्रता बढ़ाते हैं

अगर आप अपनी बहनों को पर्स,बैग इत्यादि गिफ्ट कर रहें तो ध्यान रहे वह चमड़े का ना हो

इस वर्ष भाई दूज 26 अक्टूबर 2:42 मिनट से शुरू होकर 27अक्टूबर 12:45 मिनट तक रहेगा

तोहफे में नुकीली चीजें भी नहीं देनी चाहिए इससे शत्रुता पैदा होती है

अगर आप फोटो फ्रेम दे रहे हैं तो ध्यान रखें कि उसमें डूबता हुआ सूरज ना हो

भाई दूज पर आप अपनी बहनों को कपड़े, मोबाइल, साइकिल, स्कूटी , पैसे इत्यादि दे सकते हैं