डीसी यूनिवर्स की फिल्म ब्लैक ऐडम ने बाक्स आफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड दिये हैं
फिल्म ब्लैक ऐडम के मुख्य किरदार के रूप में Dwayne Johnson नजर आये हैं
ब्लैक ऐडम रिलीज के पहले ही दिन 7 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है
फिल्म ब्लैक ऐडम में ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पिछले 5 सालों से कैद है
उस व्यक्ति के पास स्पेशल पावर है जो किसी और के पास नहीं लेकिन कैद में रहने के बाद उसकी सोच बदल जाती है
इंटरनेशनल मार्केट में ब्लैक ऐडम ने 17 करोड़ (USA) से ज्यादा की कमाई की है
रिलीज़ के दूसरे दिन ब्लैक ऐडम ने 25 करोड़ (USA) की कमाई की
वहीं ब्लैक ऐडम ने तीसरे दिन लगातार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 75 करोड़(USA)की कमाई की