आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म Brahmastra part-1 9 सितंबर को रिलीज हुई

आपको बता दें फिल्म Brahmastra एक हाई बजट 410 करोड़ में बनी है

फिल्म ब्रह्मास्त्र ने एडवांस बुकिंग के साथ 122.58 करोड़ की बंफ्फर ओपिनिंग की

वही दूसरे वीकेंड में फिल्म ने 42 करोड़ की कमाई की

फिल्म रिलीज होने के तीसरे वीकेंड पर यह आकंडा समिट कर 23.12 करोड़ रह गया

फिल्म ब्रह्मास्त्र ने हिंदी भाषा में 224.68 करोड़ की कमाई की और कुल कमाई 251.12(तेलगु,कन्नड) करोड़ हुयी

इस फिल्म में VFX का भरपूर प्रयोग किया गया है जिसमें साउथ की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है

अब तक Brahmastra ने 251.12 करोड़ रुपए की कमाई पर ली है जो कि एक बड़ा एचीवमेंट है