गाड़ी का बीमा करे अपने मोबाइल से 

अपनी मोटरसाइकिल का बीमा कर सकते है घर बैठे 

 ये है मोबाइल से बीमा करने का तरीका

आगे पढ़े 

सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल से बीमा करने वाली वेबसाइट पर जाये जिसका लिंक आगे दिया गया है 

अपनी गाड़ी का नंबर और नाम डालें और पुराने बीमा की अंतिम तिथि भी डालें 

अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर पता डालें और प्रीमियम सेलेक्ट करे 

अब आपको बीमा पालिसी के बारे जानकारी दिखाई जाएगी जिसमे बताया जायेगा की पालिसी कौन कौन से रिस्क कवर करेगी 

पालिसी को पढ़के एग्री पर क्लिक करके आगे बढ़ना है 

अब आपको पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर देना है Google pay,Phone pe ,Paytm से पेमेंट कर सकते है 

अधिक जानकारी और बीमा कंपनी के लिंक के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे