आधी रात को जब आप सो रहे थे तो ISRO ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है
इसरो ने 36 सैटेलाइट से लैस कामर्शियल राकेट को सफलतापूर्वक लांच किया है
इसरो के राकेट LVM-3 ने 5796 Kg भार के साथ उड़ान भरी और प्रथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित किया
यह भारत का पहला इतना वजनदार कामार्शियल राकेट था जिसने श्री हरिकोटा स्पेस सेंटर से उड़ान भरी
इंडियन स्पेस एंड रिसर्च आर्गनाइजेशन इससे पहले 345 विदेशी सेटैलाइट लांच कर चुका है
लांचिंग के 20 मिनट के अंदर ही LVM3 ने 36 सैटेलाइट को 601 किलोमीटर की उंचाई पर स्थापित कर दिया
ISRO अगले साल फिर से चंद्रयान -3 लांच कर सकता है इसकी तैयारियां चल रही है
ISRO के अध्यक्ष ने बताया कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी के सहयोग की वजह से संभव हो पाया है
Read more
Learn more