उत्तराखंड के जोशीमठ नामक स्थान पर अचानक जमीन में दरारें पड़ने लगी हैं
लोगों के घरों में दरारें पड़ने लगी हैं कइयों के तो घर बीच से फटकर अलग भी हो चुके हैं
वैज्ञानिक जमीन में आती दरारों की मुख्य वजह जोशीमठ के नीचे बनी सुरंग को मान रहे हैं
यह सुरंग तकरीबन 16 किमी लंबी है जो कि बाढ़ के बाद आये मलबे से बंद हो चुकी थी
जानकारों और तकनीकियों का कहना है कि नीचे सुरंग में गैस पैदा हो गयी है जिसका दबाव ऊपर आ रहा है
मौके पर NDRF और SDRF की टीमें तैनात की जा चुकी हैं
प्रभावित इलाके में घरों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है