30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई फिल्म कांतारा बाक्स आफिस पर धमाल मचा रही है

फिल्म "कांतारा " ने कमायी के मामले में "पोनियन सेल्विन -1" और "विक्रम वेदा"को भी पीछे छोड़ दिया है

Kantara Movie ने रिलीज के दो दिनों में मात्र 2 करोड़ की कमाई की

उसके बाद अगले दिन मूवी ने 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की

अभी तक ऐसा कोई दिन नहीं गया जब कांतारा फिल्म ने 3.5 करोड़ से कम की कमाई की हो

फिल्म कांतारा उन्हीं मेकर्स के द्वारा बनायी गयी है जिन्होंने KGF मूवी बनायी थी

कांतारा फिल्म ने भारत में ही नहीं दुनिया भर में 100 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार किया है