Martial law का मतलब सैन्य कानून होता है जो कि अंतरराष्ट्रीय अशांति और युद्ध की स्थिति में लगाया जाता है

मार्सल ला उस समय लगाया जाता है जब देश के सरकार द्वारा निर्णय लेना संभव नहीं हो पाता , सरकार पूरी तरह अक्षम होती है

मार्सल ला के तहत सेना अपने हिसाब से निर्णय लेती है और यथास्थिति अपने देश की सुरक्षा को बनाये रखने का प्रयास करती है

मार्सल ला मुख्यत: आपातकाल और युद्ध की स्थिति में लगाया जाता है

सैनिक कानून लगने के बाद नागरिक स्वतन्त्रता संस्पेड हो जाती है

सेना अपने निर्णय के अनुसार आपत्ति जनक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कोर्ट बुला सकती है

मार्सल ला लगने के बाद सैन्य बलों द्वारा लिया गया निर्णय सर्व मान्य होता है उस पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं हो सकती

सेना किसी स्थान विशेष पर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगा सकती है