मारूति सुजुकी कंपनी अपनी कारों की वजह से किसी परिचय की मोहताज नहीं है
मारूति ने उस समय लोगों को कार (मारुति 800)में बैठाया जब सोचना भी संभव नहीं हुआ करता था
Maruti Suzuki Alto भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है
एक बार फिर से Maruti ने Alto का नया रुप Alto K10 लांच की है
जिसकी कीमत मात्र 3 लाख 99 हजार रखी गयी है
Alto K10 की बुकिंग 11000 रुपए से शुरू कर दी गयी है आप भी नजदीकी शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं
Alto K10 को पिछली अल्टो के मुताबिक बड़ा और लंबा बनाया गया है
जो कि 6 कलर कांबिनेशन में मौजूद है इसमें नये बंपर के साथ सात इंच का एलईडी डिस्प्ले भी मौजूद है