Moto G72 का ऑफर Launch : Rs 9049 में खरीदें 18,999 रुपये वाला phone
Motorola की तरफ से Moto G73 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है
Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ
Moto G72 स्मार्टफोन दो शानदार कलर ऑप्शन Meteorite Grey और Polar Blue है
फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है
Moto G72 की बिक्री 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से होगी
लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 14,999 रुपये की कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा
इसके साथ 3,000 रुपये का कैशबैक और कुछ बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिलेगी
Moto G72 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट,प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है