Ola Electric आज लांच करेगा अपना अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि इस स्कूटर को 22 अक्टूबर को भारतीय बाजार में उतारा जायेगा
अभी तक मार्केट में Ola के स्कूटर में दो वैरिएंट मौजूद हैं S1 और S1 pro
S1 स्कूटर की कीमत 99,999 रुपए और S1 pro की कीमत 1 लाख 40 हजार है
अनुमान लगाया जा रहा है आज लांच होने वाले स्कूटर की कीमत अब तक की सबसे कम होगी है
आज लांच होने वाले स्कूटर की कीमत 80-85 हजार के बीच हो सकती है
भविष्य में Ola Electric Car Launch करने की तैयारी में है
इलेक्ट्रिक कार की रेंज 1 बार चार्जिंग पर 500 किलोमीटर तक होगी
Learn more