पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित मूवी सम्राट पृथ्वीराज आज बाक्स आफिस में रिलीज हुई है

पृथ्वीराज फिल्म के मुख्य पात्र अक्षय कुमार,मानुषी छिल्लर, आषुतोष राणा और मानव विज हैं जिन्होंने अपना जलवा बिखेरा

अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का रोल, आषुतोष राणा ने जयचंद का और मानुषी छिल्लर ने जयचंद की बेटी संयोगिता का रोल प्ले किया है

दर्शकों की मानें तो आषुतोष राणा और मानुषी छिल्लर ने अपनी भूमिका अच्छे से निभायी लेकिन अक्षय पृथ्वीराज चौहान के रोल‌ में सही नहीं बैठे

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म कुल 300 करोड़ के भारी-भरकम फंड से बनी है जो‌ शायद उम्मीद के मुताबिक कमाई ना कर पाए

इस फिल्म में सोनू सूद , संजय दत्त और साक्षी तंवर ने अपने खलनायक वाले रोल को बखूबी निभाया है जो कि प्रशंसनीय है

सम्राट पृथ्वीराज फिल्म हम सभी भारत के प्राचीन इतिहास का स्मरण करवाती है हालांकि फिल्म राजाओं के राज्यों में काफी उलटफेर किया गया है

फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के जीवन चरित्र को काफी बढ़ा चढ़ा कर बताया गया है और युद्ध जैसे संदेहास्पद व्यंगों से बचने की कोशिश की गई है

अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें