भारतीय क्रिकेट टीम के जाने- माने खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा अब World Cup नहीं खेलेंगे

इसी वजह से जडेजा रविवार को होने वाले भारत - पाकिस्तान मैंच में भी नहीं खेलेंगे

एशियन वर्ड कप T20 से जड़ेजा चोटिल होने की वजह से बाहर हो रहें हैं

रवीन्द्र जडेजा भारत और हांग कांग के बीच चल रहे मैच के दौरान चोटिल हुए है

मैच के दौरान जडेजा के घुटने में Major Injury हो गयी है जिसकी सर्जरी करानी होगी

सूत्रों की मानें तो जडेजा ना केवल T20 World Cup से बाहर होंगे बल्कि आने वाले अन्य मैचों से भी होंगें

डाक्टरों की मानें तो घुटने की सर्जरी में ठीक होने तक 6 महीने तक का समय लगता है

यानी कि जडेजा अब 6 महीने के बाद ही मैच खेल पाएंगे