Redmi K50i 20 जुलाई को दो वैरिएंट के साथ भारत में लांच कर दिया गया है
इसके बेस माडल में 6GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है
जबकि टाप माडल में 8 GB का रैम और 256 GB का स्टोरेज दिया गया है
दोनों ही माडलो में Mediatek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है जो कि काफी बेहतर है
Redmi K50i में 64+8+2 मेगापिक्सल का रियर और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
साथ ही साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया हुआ है
Redmi K50i के बेस माडल की कीमत 25999 है जबकि टाप माडल की कीमत 28999 रखी गयी है
डिज़ाइन , लुक और फील की बात करें तो ये फ़ोन थोड़ा मोटा और भारी है इसका वजन 200 ग्राम है