जानिए अब तक कितना कमा पाई है फिल्म शहजादे

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 17 फरवरी को बाक्स आफिस पर रिलीज हुई

फिल्म शहजादे ने बाक्स आफिस पर पहले दिन 6 करोड़ की कमाई की

दूसरे दिन भी मात्र 6.55 करोड़ की कमाई

रिलीज़ के तीसरे दिन कमाये  साढ़े सात करोड़

फिल्म की अब तक का बाक्स आफिस पर कलेक्शन 19.55 करोड़ ही रहा

जबकि इससे पहले कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म ने पहले दिन ही 60 करोड़ की कमाई की थी

इस फिल्म के ना चलने का मुख्य कारण मूवी का ब्लैक रिलीज होना है