टीवी ऐक्ट्रेस तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान फंसे मुश्किल में
तुनीषा शर्मा के सुसाइड करने के बाद से उनके ब्याफ्रेंड शीजान खान पर मुश्किलों के बादल मंडरा रहे हैं
आपको बता दें कि शीजान खान भी एक टीवी एक्टर हैं जिनका तुनीषा शर्मा से हाल हीं में ब्रेक अप हुआ था
पहली नजर में तुनीषा शर्मा के सुसाइड करने की मुख्य वजह शीजान खान को ही माना जा रहा है
शीजान को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए रखा गया है
शीजान खान का बचाव करते हुए इनकी बहनों ने तुनीषा की मां पर गंभीर आरोप लगाये हैं
इनकी बहन शफक और फलक ने तुनीषा की मां पर धर्म विरोधी और लव जिहाद जैसे आरोप लगाये हैं
और कहा है कि वह तुनीषा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी जिसकी वजह से तुनीषा ने सुसाइड किया