राजस्थान के लाल पवन कुमार दो बार असफल होने के बाद गरीबी झेलते हुए UPSC पास कर बने IAS अधिकारी
IAS पवन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 551 रैंक हासिल कर एक बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है और अधिकारी बने
पवन कुमार के पिता महज एक ट्रक ड्राइवर है घर की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होने के बाद नहीं मानी हार
झोपड़ी में रहकर बिजली कनेक्शन ना होने के कारण लालटेन में पढ़ाई कर तीसरे प्रयास में पास की परीक्षा
आईएएस पवन शुरू से ही होनहार छात्र थे इन्होंने दसवीं में 74.33% और बारहवीं में 80% अंक प्राप्त किए थे
कोचिंग की फीस भरने को नहीं होते थे पैसे कर्ज लेकर भरी फीस लोगों के ताने सुनें फिर भी नहीं मानी हार
पहले दो प्रयासों में दुर्भाग्यवश असफलता हाथ लगी फिर भी हार ना मानते हुए तीसरे प्रयास में बने आईएएस
पवन का चयन वर्ष 2018 में RAS पद पर चयन हो गया था फिर भी तैयारी नहीं छोडी लगे रहे लक्ष्य प्राप्ति तक
पवन कुमार आज गरीब तबके के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जिनसे हम सभी सीखना चाहिए