वीरा सिम्हा रेडी फिल्म तेलगु सिनेमा जगत की धमाकेदार मूवी होने वाली है
यह फिल्म गोपीचंद के द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गयी है
वीरा सिम्हा रेडी में श्रुति हसन और नंदामूरी बालाकृष्णन एक साथ नजर आने वाले हैं
इनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरथकुमार , हनी रोज और दुनिया विजय भी नजर आने वाले हैं
फिल्म सिनेमा घरों में 12 जनवरी यानी गुरुवार को रिलीज की जायेगी
फिल्म के गाने एस. था मन और बलाय्या के द्वारा कंपोज किये गये हैं
सिनेमाघरों के अलावा आप फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म Amazon prime video पर भी देख सकते हैं